राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीही में प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया

प्राचार्य डॉ जयप्रकाश वैष्णव ने छात्राओं को तिलक लगाकर व मुंह मीठा करवाकर प्रवेश दिया।
City24news/सुमित गोय
बल्लभगढ़ | राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीही सैक्टर 08 में प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ जयप्रकाश वैष्णव ने छात्राओं को तिलक लगाकर व फूल माला पहनाकर एवं मुंह मीठा करवा कर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रवेश दिया। इस अवसर पर वार्षिक परिणाम भी घोषित किया गया । जिसमें कक्षा छठी में प्रथम स्थान तन्नू कुमारी, द्वितीय प्राची, तृतीय सीमा, कक्षा सातवीं में प्रथम स्थान पायल कुमारी, द्वितीय साक्षी, तृतीय काजल, कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान साक्षी भारती, द्वितीय महक, तृतीय निशा, कक्षा नौवीं में प्रथम स्थान आशु कुमारी, द्वितीय अंशिका, तृतीय मंजू, कक्षा ग्यारहवीं में प्रथम स्थान जानवी वर्मा, द्वितीय सुहानी, तृतीय स्थान जूही ने हासिल किया। कार्यक्रम में सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को पारितोषिक देकर व मिठाई खिलाकर एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी को प्रसाद वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के प्रधान संतसिहं हुड्डा ने उपस्थित सभी अभिभावकों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ जयप्रकाश वैष्णव ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हौसला अफजाई करते हुए विद्यालय की उपलब्धियां गिनवाते हुए विद्यार्थियों के हित में सरकार ने जो योजनाएं चला रखी है उनसे सभी को अवगत करा कर जागरूक किया और ज्यादा से ज्यादा सरकारी स्कूल में दाखिले लेने के लिए अभिभावकगण को प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से विद्यालय सेक्रेटरी नीतू शर्मा, उप प्राचार्या कमलेश शर्मा, रिजल्ट इंचार्ज देवीना शर्मा, रिजल्ट इंचार्ज रवि शंकर, राधा चौहान, राजभाटी , रंजीता , रोहित कुमार, संतसिहं हुड्डा ने सहयोग किया। इस अवसर विद्यालय के सभी अध्यापकगण एवं स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान व सदस्य विशेष रूप से मौजूद थे।