बागोत मे आयोजित होने वाले कावड मेले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने किया दौरा

-तहबाजारी की दुकानों व मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
-सभी आपातकालीन सेवाओं को तत्पर रहने के दिए दिशा-निर्देश
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना कनीना-दादरी मार्ग तथा एनएच 152डी के समीप कनीना सब डिवीजन के गांव बागोत स्थित ’बाघेश्वर धाम’ में 23 जुलाई को सावन माह की त्रयोदशी के दिन आयोजित होने वाले विशाल कांवड मेले में शांति व सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत, नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल, कानूनगो उमेद सिंह व पटवारी प्रदीप कुमार ने दौरा कर जायजा लिया। उन्होंने तहबाजरी पर लगने वाली दुकानों तथा मंदिर परिसर में कांवडियों के मार्ग का भी अवलोकन किया। प्राकृतिक स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के बाद उन्होंने मंदिर संचालक व पंचायत सद्स्यों से भी मेले में की जाने वाली व्यवस्था की जानकारी ली।
बता दें कि इस मेले में हजारों की संख्या में शिवभक्त कावड लेकर आते हैं तथा बाघेश्वर धाम में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। गोमुख, ऋषिकेश व हरिद्वार से रवाना हुए कावडियों का शुक्रवार से पंहुचना प्रांरभ होगा। जो एकादशी, सोमवार तथा त्रयोदशी को कावड अर्पित करेगें। कांवड मेले में सुरक्षा की दृष्टि से महेंद्रगढ जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं। कनीना के एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएगें। जलाशय में स्नान करने वाले शिवभक्तों को गहरे जल में जाने की मनाही होगी। यातायात को कंट्रोल करने के लिए मुख्य मार्ग सहित मंदिर परिसर तक बेरिकेटिंग की जाएगी। मेले में एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड,गोताखोर सहित स्वास्थ विभाग की आपात सेवाओं को भी तत्पर रखा जाएगा। चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं से निपटने के लिए सादी वर्दी में पुलिस कर्मचारी लगाए जाएगें। महेंद्रगढ जिले के शिवभक्त कावडिए विजय कुमार शर्मा, पूनम चंद शर्मा, दलीप सिंह, नरेश शर्मा, जोनी, ताराचंद जोशी, विद्यानंद,ढिल्लू व राजीव, प्रदीप, विद्यानंद बव्वा बृहस्पतिवार को यमुना ब्रिज पार करने के बाद हरियाणा में प्रवेश करेगें।
कनीना-बाघेश्वर धाम बागोत पंहुचे एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत प्राकृतिक शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए तथा मेले की व्यवस्था का जायजा लेते एसडीएम, नायब तहसीलदार व अन्य।