अवैध कब्जाधारियों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन

Oplus_131072
-शहर तथा गावों में अवैध कब्जों पर अतिशीघ्र चलेगा पीला पंजा
-कनीना खंड के गावों में 44 तथा सिहमा विकास खंड के गावों में तीन स्थानों पर इसी सप्ताह होगी कार्रवाई
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | अवैध कब्जों तथा अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध कब्जों को नेस्तनाबूद करने के लिए पीले पंजे के साथ अतिशीघ्र अभियान चलाया जाएगा। ये बातें कनीना के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कनीना नगरपालिका क्षेत्र के अलावा कनीना खंड के गावों में 44 तथा सिहमा विकास खंड के गावों में 3 स्थानों पर शीघ्र ही कब्जा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अवैध कब्जों को लेकर सक्षम न्यायालय में विचाराधीन 7-वीसीएल के करीब तीन दर्जन भर केसों का निपटारा होने के बाद कब्जा कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। उन्होंने नागरिकों को अवैध कब्जे न करने की चेतावनी भी दी है। कब्जा करने वाले नागरिकों से जल्द ही रक्बा खाली कराया जाएगा। इसके लिए अवैध कब्जा हटाओ दस्ते का गठन किया गया है जो पुलिस बल की मदद से तमाम लाव-लश्कर के साथ मौके पर जाएगा और अवैध कब्जों को नेस्तनाबूद करने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जाधारियों को तीन दिन का समय दिया गया है इस अवधि के अंदर स्वयं कब्जा हटा सकते हैं अन्यथा दस्ते द्वारा कार्रवाई की जाएगी। ईधर प्रशासन के सख्त रुख अपनाने के कारण कब्जाधारियों में खलबली मच गई है।
कनीना-पीपी साइज फोटो एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत।