सैनिक पब्लिक स्कूल के आदित्य कर्दम व ललित ने किया टॉप

City24news/सुमित गोयल
बल्लबगढ़ | सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-63 बल्लभगढ़ हाल ही में घोषित सीबीएसई कक्षा 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों (2024-25) में हमारे छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की घोषणा करते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है। यह शैक्षणिक वर्ष हमारे छात्रों की दृढ़ता, समर्पण और हमारे शिक्षकों और अभिभावकों के अटूट समर्थन का प्रमाण रहा है।
हमारे कक्षा 12 के छात्रों ने एक बार फिर 100% पास प्रतिशत के साथ अकादमिक उत्कृष्टता का स्तर बढ़ाया है और बड़ी संख्या में छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, इस वर्ष के परिणाम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। स्कूल के टॉपर ललित पुत्र श्री रणवीर ने साइंस स्ट्रीम में प्रभावशाली 96% अंक प्राप्त किए और उन्होंने रसायन विज्ञान में 100 अंक, भौतिकी में 96 और जीव विज्ञान में 95 अंक प्राप्त किए, जो भविष्य के विधार्थियों के लिए एक बेंचमार्क स्थापित करता है। हमारे पास कई और विषय टॉपर हैं जैसे आर्ट्स स्ट्रीम की हिमांशी ने हिंदी में 98 और राजनीति विज्ञान में 96 अंक प्राप्त किए। इसी तरह प्रिया को इतिहास में 94 अंक, लक्ष्य शर्मा को योग में 96 अंक, विकास को सूचना प्रौद्योगिकी में 96 अंक और पायल दीक्षित को अंग्रेजी में 97 अंक मिले। कक्षा 10 के छात्रों ने भी 100% पास प्रतिशत के साथ उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। कई छात्रों ने सूचना प्रौद्योगिकी (94) गणित (90), विज्ञान (90) और हिंदी (91) जैसे विषयों में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए। हमारे स्कूल के टॉपर आदित्य कर्दम ने 90%, हर्षिता ने 87%, भावना और मौसम ने 85.5% अंक हासिल किए, जिससे हम सभी को बहुत गर्व हुआ। स्कूल प्रिंसिपल ”श्री उधम सिंह अधाना ने कहा कि “हमारे छात्रों ने दिखाया है कि कड़ी मेहनत और अनुशासन हमेशा फल देते हैं। ये परिणाम उनके दृढ़ संकल्प और शिक्षकों और अभिभावकों के समर्थन का प्रतिबिंब हैं। हम प्रत्येक छात्र को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देते हैं और भविष्य के सभी प्रयासों में उनकी निरंतर सफलता की कामना करते हैं ।