अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने रचाई शादी?
City24News@ भावना कौशिश
मुबंई। तापसी पन्नू की गुपचुप शादी की खबरों के बाद अब एक और फिल्मी कपल की शादी की चर्चा हो रही है। खबर है कि बॉलीवुड के सितारे सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने गुपचुप शादी रचा ली है। मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों ने श्री रंगानायकस्वामी मंदिर में शादी रचाई है। अब फैन्स दोनों की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
2021 में साथ आए थे नजर
बता दें कि अदिति और सिद्धार्थ ने साल 2021 में आई तेलुगू तमिल फिल्म ‘महा समुद्रम’ में साथ काम किया था। अदिति और सिद्धार्थ कई फिल्मी इवेंट में साथ नजर आ चुके हैं। इतना ही नहीं दोनों वकेशन के लिए साथ ट्रैवल करते पाए गए हैं। वहीं दोनों कई सोशल मीडिया रील्स में भी साथ दिखे हैं। कपल को हमेशा ही अपने फैन्स से खूब सारा अटेंशन मिला करता है।
अदिति और सिद्धार्थ दोनों हैं तलाकशुदा
बता दें कि अदिति की पहली शादी साल 2009 में सत्यदीप मिश्रा से हुई थी और फिर साल 2013 में दोनों अलग हो गए। वहीं सिद्धार्थ की भी ये दूसरी शादी होगी। साल 2003 में सिद्धार्थ की पहली शादी हुई थी और 2007 में उनका तलाक हो गया।(स्रोत: समाचार एजेंसी)