जनता की समस्याओं का त्वरित एवं पारदर्शी निवारण करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : उपायुक्त अखिल पिलानी
-जन शिकायतों के समयबद्ध समाधान हेतु उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने वीरवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की शिकायतें सुनीं। इस अवसर पर कुल 14 शिकायतें पोर्टल पर दर्ज की गईं।
उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और संतोषजनक निवारण सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी नागरिक को अपनी समस्या बार-बार न दोहरानी पड़े। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित समाधान शिविरों का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी समाधान करना है।
उपायुक्त ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से जनता और प्रशासन के बीच संवाद मजबूत हुआ है तथा नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि सभी शिकायतों का ईमानदारी, संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ निपटारा किया जाए ताकि प्रशासन पर जनता का विश्वास और अधिक सुदृढ़ हो।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम नूंह अंकिता पुवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
