अतिरिक्त उपायुक्त ने ली सेक्टर आफिसर की बैठक
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव होना किसी भी प्रजातांत्रिक देश की पहली शर्त होती है। चुनाव में शामिल अधिकारी आमजन का प्रजातंत्र में भरोसा बनाए रखने की सबसे अहम कड़ी होते हैं।ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव-2024 के लिए पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर लें। ये निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा ने आज सभागार में सेक्टर आफिसर की बैठक में दिए।
एडीसी ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 के लिए सोमवार तक चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित परफोर्मा में बूथों की मैपिंग की रिपोर्ट भरकर चुनाव कार्यालय में उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि समय से पहले पूरी तैयारियां कर लेंगे तो चुनाव में आसानी रहेगी।
उन्होंने कहा कि सही सूचना एकत्रित करने से प्रशासन के संसाधनों व मशीनरी का सही ढंग से उपयोग हो पाएगा। बूथ की मैपिंग के दौरान संबंधित बीएलओ से भी सूचना लें, क्योंकि उसे क्षेत्र की अच्छी तरह से जानकारी होती है। इसी प्रकार पुलिस के साथ समन्वय करते हुए पिछले चुनावों की घटनाओं व अनुभवों को सांझा करें। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर मूलभूत सुविधाओं का जायजा अवश्य लें। इसकी पूरी रिपोर्ट प्रोफर्मा में भरकर दें।
उन्होंने कहा कि इस देश का संविधान प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भय के वोट डालने का अधिकार देता है। ऐसे में ज़रूरी है कि हर बूथ की वस्तु स्थिति के बारे में जिला प्रशासन को पता हो। इस संबंध में आमजन भी अपने बूथों से संबंधित किसी प्रकार की सूचना देना चाहें तो दे सकते हैं।
इस बैठक में एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, एसडीएम नारनौल जितेन्द्र सिंह, सीटीएम मंजीत कुमार, डीएसपी हरदीप सिंह, जिला राजस्व अधिकारी सुशील शर्मा व नायब तहसीलदार चुनाव विनोद तंवर के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।