हरिद्वार के लिए चलीं अतिरिक्त बसें, तैयारी पूरी
City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ़ | कांवड़ को लेकर रोडवेज ने चलाईं अतिरिक्त बसें बल्लभगढ़। कांवड़ लेने हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं के पहुंचने में कोई परेशानी ना हो उसके लिए रोडवेज की ओर से तैयारी पूरी कर ली है। रोडवेज विभाग की ओर से 22 जुलाई सोमवार से अतिरिक्त बसों को चला दिया। इसको लेकर उनकी ओर से परिचालक व चालकों की ड्यूटी को लगा दिया है। यह बसें रोजाना राजा नाहर सिंह बस स्टैंड से चलकर एनआईटी बस स्टैंड होते हुए हरिद्वार जाएंगी।
डिपो से रोडवेज के फरीदाबाद व पलवल डिपो की ओर से चार बसें प्रतिदिन हरिद्वार को जाती है। पलवल डिपो से दो बसें सुबह साढ़े पांच बजे और 11 बजे बल्लभगढ़ से होकर हरिद्वार को जाती है। फरीदाबाद डिपो से सुबह 5 बजे और रात 8 बजे बल्लभगढ़ बस स्टैंड से हरिद्वार के लिए चलती है। कांवड़ यात्रा के दौरान बसों में यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो जाती है। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को हरिद्वार पहुंचने में परेशानी होती है। उन्हीं परेशानी को देखते हुए रोडवेज विभाग की ओर से सवारियों के अनुसार अतिरिक्त बसों को चलाया गया। इन बसों के चलने का कोई समय तय नहीं है। चालक व परिचालक की ड्यूटी को लगा दिया है। वहीं महाशिवरात्रि तक सभी की छुट्टियों को भी रद्द कर दिया है। ड्यूटी इंचार्ज जगदीश कुमार ने बताया कि अतिरिक्त बसों के लिए श्रद्धालुओं एडवांस में भी बुकिंग कर सकते है। इन बसों में रोडवेज के तय किराए के अनुसार प्रति यात्री 340 रुपये लिया जाएगा। हरिद्वार रूट पर 5 से 6 स्पेशल बसें चलने की उम्मीद है।