शौंक बनकर आता है नशा और शोक में परिवर्तित होकर जीवन का सुख चैन सब छीन लेता है- डॉ. अशोक

0

नशे के विरुद्ध 1038 विद्यार्थियों को किया जागरूक  
City24news/ब्यूरो
पंचकूला। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य में नशे के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई करते हुए अपराधियों को कारागार में भेजा जा रहा है। इस कड़ी में 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5870 नशे में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चूका है तो इस वर्ष 30 नवंबर 2024 तक 4627 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया लेकिन केवल एक तरफा कार्य से नशा मुक्त समाज नहीं होगा इसीलिए नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम करके युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि कोई व्यक्ति अज्ञानता और अशिक्षा के कारण नशे का शिकार न हो। ये शब्द हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहे। वे राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 में पहुंचे और उप प्राचार्या सपना खरग की अध्यक्षता में 1038 विद्यार्थियों और 56 शिक्षकों आदि ने भाग लिया। यह पंचकूला में एक दिवसीय 24 वां जागरूकता कार्यक्रम था। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप  निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को कहा कि यदि कोई भी नशा अच्छा होता तो माँ सबसे पहले कहती ले खा ले मेरे बच्चा। उन्होंने गीत, कविता, नारे आदि के माध्यम से भी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि नशा शौंक बनकर आता है और जीवन के लिए शोक में परिवर्तित होकर जीवन का सुख चैन सब छीन लेता है। उन्होंने कहा यदि अच्छा जीवन जीना चाहते हो तो नशे को पहली बार में न कहें। अंत में शपथ ग्रहण करवाई।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *