एडीसी प्रदीप सिंह मलिक ने आल्दूका गांव में श्रमदान व पौधारोपण कर दिया स्वच्छता व हरित गांव का संदेश

0

स्वच्छता और हरियाली ही स्वस्थ जीवन की नींव है : प्रदीप सिंह मलिक
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | एडीसी प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सेवा पखवाड़ा एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के आदेशों की अनुपालना में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान उपायुक्त अखिल  के मार्गदर्शन में जिले के सभी गांवों में चलाया जा रहा है।

एडीसी प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि सभी ग्रामीण तन-मन से सामूहिक प्रयास कर आल्दूका को एक आदर्श मॉडल गांव बनाएं। स्वच्छता, पौधरोपण, नाली व रास्तों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, गंदे पानी की निकासी और लाडो लक्ष्मी योजना जैसी सुविधाओं को लेकर गांव को ऐसा स्वरूप दिया जाए कि अन्य गांव भी इसे देखकर प्रेरित हों।

स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के अन्तर्गत चलाए जा रहे इस अभियान की शुरुआत एडीसी प्रदीप सिंह मलिक ने नूंह जिले के सांसद आदर्श गांव आल्दूका में झाड़ू लगाकर एवं पौधारोपण कर की। उन्होंने ग्रामीणों को संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छता और हरियाली ही स्वस्थ जीवन की नींव है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान 25 सितंबर को “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” नामक राष्ट्रव्यापी श्रमदान गतिविधि आयोजित होगी, जिसमें नागरिकों को एक घंटे का समय स्वच्छता हेतु समर्पित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही 27 सितंबर को सफाई कर्मियों के लिए “सफाई मित्र सुरक्षा शिविर” आयोजित किया जाएगा।

नूंह जिले की सात ग्राम पंचायतों – बीवां, आटा, रनयाली, शादीपुर, बसई खानजादा, भूरियाकी व दादू – ने स्वयं को प्लास्टिक मुक्त घोषित किया है। इन गांवों का चयन खंडवार एक-एक गांव के आधार पर किया गया था।

जिला स्तर पर गठित कमेटी द्वारा चयनित सबसे स्वच्छ तीन गांवों को 24 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा, वहीं जिले से एक गांव को राज्य स्तर पर 26 सितंबर को सम्मानित करने हेतु भेजा जाएगा।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक गोविन्द राम प्रजापति ने जानकारी देते हुए कहा कि 18 से 28 सितम्बर तक वेस्ट टू वेल्थ कैम्पेन और 17 से 27 सितम्बर तक विशेष स्वच्छता ड्राइव सांसद व विधायक के सहयोग से चलाई जाएगी। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छ हरित उत्सव भी जिले के गांवों में आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *