कपड़े बदल रही एक्ट्रेस , प्रोड्यूसर ने किया मेकअप रूम में बंद
City24news@दीपिका
मुबंई। पोपुलर टीवी सीरियल ” ये है मोहब्बतें” और “नागिन” से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी डेढ़ साल से डिप्रेशन से जुझ रही है। हाल ही मे कृष्णा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये यह जानकारी अपने फैन्स को दी । कृष्णा ने टीवी सीरियल “शुभ शगुन” के निर्माता कुन्दन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए है । कृष्णा ने बताया की सेट पर उनका अनुभव काफी भयानक रहा , जिस वजह से वो डिप्रेशन से जुझ रही है। कृष्णा ने पोस्ट मे लिखा की, ” मुझमे कभी अपने दिल की बात कहने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन मैंने फैसला किया की अब मैं और इस बात को अपने दिल मे नहीं रखूंगी । ये सब तब शुरू हुआ , जब मैंने दंगल टीवी के लिए अपना आखिरी शो शुभ शगुन किया, यह मेरी लाइफ का सबसे बेकार फैसला था। निर्माता कुन्दन सिंह ने मुझे कई बार परेशान किया, मैं बीमार थी ओर उन्होने मुझे मेकअप रूम मे बंद कर दिया था , वो भी तब जब मैं कपड़े बदल रही थी, और उन्होने फीस भी नही दी थी, इसीलिए मैंने शूटिंग न करने का फैसला लिया।” एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उसे निर्माता कुन्दन सिंह ने धम्की भी दी , जिस वजह से वह डर गई थी ओर उन्होने कुछ न बोलने का फैसला लिया। कृष्णा बताती है कि वह प्रॉडक्शन हाउस और दंगल चैनल के पास भी गयी लेकिन उन्हे वहाँ से कोई जवाब नहीं मिला।
को – स्टार ने किया सपोर्ट
को-स्टार अली गोनी कृष्णा मुखर्जी के सपोर्ट मे आए। अली ने एक विडियो शेयर किया , जिसमे अली ने बताया कि “कृष्णा जो भी कह रही है वह सब सच है, जब उसने कृष्णा को रूम मे बंद किया था, तब उसने मुझे कॉल कि थी और कॉल पर वह रो रही थी। “कोई कृष्णा के पास तक न पहुंच पाए, इसलिए उसने उसको रूम में बंद कर दिया था. वो रो रही थी, जब उसने मुझे कॉल की थी. उसने चिराग को कॉल की थी. हर किसी को कॉल की थी, पर सभी दूर थे, कोई उसकी मदद नहीं कर पाया था. आज वो बंदा ये सब कह रहा है और मैं उस शख्स से कहना चाहता हूं जो खुद को कुंदन बताता है, मैं उसको पर्सनली नहीं जानता हूं पर अगर वो कह रहा है कि उसने कृष्णा को उसकी सैलेरी दे दी है तो उसके पास बैंक डिटेल्स तो होंगे, तुम क्यों नहीं वो बैंक हीं वो बैंक डिटेल हम लोगों को दिखाते हो, जिस तरह से तुमने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट शेयर की है।”