नगीना पुलिस की कार्रवाई : एक नशा तस्कर काबू, दो क्विंटल 36 किलो गांजा बरामद ।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के नगीना थाना पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए पीछाकर एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया । दोनों वाहनों से कुल दो क्विंटल 36 किलो (236 किलो) गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाज़ार कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है ।
एएसपी आयुष यादव ने बताया कि घटना 17 नवंबर शाम की है, जब थाना प्रबंधक को एंटी नारकोटिक्स टीम यूनिट मेरठ, उत्तर प्रदेश से सूचना मिली कि नगीना थाना क्षेत्र में नूंह की तरफ से बड़कली चौक की ओर एक सफेद रंग की दो गाड़ी भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर आ रही हैं ।
सूचना मिलते ही नगीना पुलिस टीम ने बड़कली चौक पर नाकाबंदी की, लेकिन लंबे इंतजार के बाद भी गाड़ियां नहीं पहुंचीं, जिस पर टीम ने आगे बढ़कर तलाश शुरू कर दी। बड़कली चौक से करीब दो सौ गज की दूरी पर सड़क के दाहिनी ओर तालीम पुत्र जुहरू निवासी नगीना की सेट्रींग की दुकान के बाहर सफेद इटिओस कार क्षतिग्रस्त हालत में दुकान में घुसी हुई मिली, जबकि दूसरी कार सड़क किनारे खड़ी थी। वहीं दो युवक क्षतिग्रस्त वाहन का टायर बदलते नजर आए।
पुलिस टीम को देखते ही उनमें से एक युवक मौके की भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि दूसरे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सिन्नी गाधी पुत्र अशोक गाधी निवासी मकान नंबर 104, गली नंबर 4, शांति नगर, ऋषिकेश, देहरादून बताया। दोनों गाड़ियों की तलाशी लेने पर उनमें से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस जब संदिग्ध कार का पीछा कर रही थी, तभी बड़कली चौक पर उसका संतुलन बिगड़ गया और कार सीधे दुकान में जा घुसी, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को काबू कर लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। थाना नगीना पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है तथा फरार आरोपी की तलाश जारी है।
