हस्तिनापुर में 07 जुलाई को आचार्य श्री का किया जाएगा भव्य स्वागत।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |वात्सल्य मूर्ति आचार्य श्री 108 ज्ञान भूषण मुनिराज रत्नाकर का 07 जुलाई 2025 को हस्तिनापुर की पावन पवित्र पुण्य तीर्थकरों की धरा पर पुण्य मंगल प्रवेश होगा।उक्त जानकारी आचार्य श्री के भक्त रजत जैन नगीना ने देते हुए बताया की आचार्य श्री का हस्तिनापुर में 33 वां वर्षायोग होगा।जिसके निमित्त मुनिराज 07 जुलाई को तपोवन से मंगल विहार कर तीर्थंकरों की जन्मस्थली हस्तिनापुर में ससंघ मंगल प्रवेश करेगें।जहाँ पर जनमानस बेसब्री से उनके आगमन की प्रतीक्षा कर रहा है।संघ में उनके साथ धर्म वत्सल प्रभाविका क्षुल्लिका श्री105 ज्ञानगंगा माता जी,क्षुल्लिका श्री 105 ज्ञानवाणी माता जी,क्षुल्लिका श्री 105 ज्ञानवर्षा माता जी,क्षुल्लक श्री105 ऋजुभूषण जी महाराज, ब्रह्मचारिणी भारती दीदी व अनेक भक्तजन मुनिराज के साथ पधारेंगे। जैन समाज के साथ-साथ सर्व समाज के सदस्यगण भी आचार्य श्री के मंगल दर्शन कर उनसे मंगल आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। मुनिराज ससंघ श्री दिगंबर जैन मंदिर हस्तिनापुर में चार माह विराजमान( प्रवास करेगें) रहेंगे।