लडाई झगडे में शामिल आरोपी गिरफ्तार
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा, श्री ओ.पी. सिंह, भा.पु.से., द्वारा संचालिच ऑपरेशन ट्रेकडॉउन के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद, श्री सतेंद्र गुप्ता, भा.पु.से., के निर्देशानुसार, श्रीमान पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ, श्री राजकुमार वालिया, ह.पु.से., श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त, बल्लबगढ, श्री जीतेश मल्होत्रा, ह.पु.से. के नेतृत्व मे कार्य करते हुए, प्रबंधक अफसर थाना सेक्टर 08 व प्रभारी पुलिस चौकी सेक्टर 11, द्वारा दिनांक 17.11.2025 को थाना सेक्टर 08, क्षेत्र के एक वायलेंट क्रमिनल, अनिकेत पुत्र रंजीत निवासी मकान नं383, कृष्णा कालोनी, सेक्टर 20बी, थाना सैक्टर 08, फरीदाबाद, उम्र 21 वर्ष व आरोपी के सगे भाई आशीष उर्फ गोल्डी, जोकि लडाई झगडा करने का आदि है व आदतन अपराधि है, को थाना सैक्टर 08, फरीदाबाद मे मुख्य सिपाही सतपाल द्वारा नियमानुसार गिरफतार किया गया है। जिसको आईंदा माननीय अदालत मे पेश किया जाएगा। जो आरोपी उपरोक्त आपराधिक किस्म का व्यक्ति है व आरोपी पर थाना हजा के रिकार्ड मुताबिक कुल 5 अभियोग लडाई झगडे के दर्ज है।
