आरोपी को गिरफ्तार कर, 20250 रुपये सहित अन्य सामान बरामद

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | निरीक्षक सन्दीप प्रभारी अपराध जांच शाखा पुन्हाना ने जानकारी देते हुये बताया कि उप-निरीक्षक विनित थाना साईबर क्राईम नूंह अपनी टीम के साथ जुरेहड़ा पुन्हाना मोड़ पर मौजूद था । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि इरशाद पुत्र हसन मौहम्मद निवासी सिंगार थाना बिछौर जिला नूंह ऑनलाईन फर्जी व्हाटसअप अकाउंटो पर अपनी असल पहचान छुपाकर व फर्जी सिमों का इस्तेमाल करके ऑनलाईन सामान खरीदने के नाम पर लोगों को अपने झासे में लेकर उनके रुपये फर्जी बैंक खातों में ड़लवाकर लोगों के साथ ऑनलाईन ठगी करता है । जिस सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर उपरोक्त शख्स को काबू किया । नाम पता पूछने पर शख्स ने अपना नाम इरशाद उपरोक्त बतलाया । तलाशी लेने पर उपरोक्त शख्स के कब्जे से 2 मोबाईल फोन, 3 सिम व 20250 रुपये तथा अन्य सामान बरामद किया । पूछताछ व आरोपी के फोन की जांच करने पर फोन में फर्जी व्हाटसअप अकाउंट, फर्जी मैसिज वगैरा पाये गये । मोबाईल फोन व सिमों को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया । जिस सबंध में थाना साईबर अपराध नूंह में सबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज रजिस्टर करके उपरोक्त आरोपी को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । मुकदमा के सबंध में आरोपी से पूछताछ जारी हैं । आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *