फोन पर पैसे मांगने व धमकी देने के 3 वर्ष से अधिक पुराने मामले में आरोपी गिरफ्तार
City24news/जितेन्द्र सिंह
फरीदाबाद। शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अपराधियों की धर पकड की जा रही है। पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए थाना डबुआ एसएचओ मंजीत सिंह द्वारा गठित टीम ने आरोपी निहाल अहमद को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि अगस्त 2020 में कुशल वासी मकान नं. ई-1500, सैनिक कॉलोनी सेक्टर-49, फरीदाबाद ने पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी में अपनी दी शिकायत में बतलाया कि उसका तलाक का मामला दिल्ली कोर्ट में चल रहा है और अगस्त 2020 में शिकायतकर्ता को उसके ससुर विशाल का फोन आया और 20 लाख रूपये की डिमांड की और ना देने की सूरत में जान से मारने की धमकी दी। जिस पर थाना डबुआ में अभियोग अंकित किया गया ।
अनुसंधान के दौरान पाया गया कि फोन पर धमकी देने की रिकॉर्डिग मे आवाज विकास की नहीं थी, यह आवाज आरोपी निहाल अहमद की होने पर आवाज के नमुनों जांच के लिए FSL मधुबन भेजे गये, जांच मे निहाल अहमद की आवाज की पुष्टि हुई, जिस पर जिस पर कार्रवाही करते हुए थाना डबुआ की टीम ने आरोपी निहाल अहमद वासी आराम पार्क, खुरेजी खास, दिल्ली को आराम पार्क, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
पुछताछ पर आरोपी ने बतलाया कि वह शिकायतकर्ता के ससुर विशाल का दोस्त है और उनकी व विशाल की किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी, उसको पता था के विशाल की बेटी का केस कोर्ट में चल रहा है। उसने विशाल को फसवाने के लिए उसके दामाद शिकायतकर्ता कुशल के पास फोन कर पैसे मांगे और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।