समाजसेवा के नाम पर धोखाधड़ी व ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

दो मोबाइल व दो सिम कार्ड सहित दस्तावेज बरामद।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह में साइबर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । समाजसेवा की आड़ में आम लोगों को ठगने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी की पहचान मो. सारिक पुत्र जैकम हुसैन निवासी गांव रानीका थाना नगीना जिला नूंह के रूप में हुई है । आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्यायक संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जिसे गुप्त सूचना पर एक ठिकाने से साइबर थाना नूंह की टीम ने धर दबोचा और उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन व दो सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपी मो. सारिक अपनी असली पहचान छिपाकर फर्जी मोबाइल फोन, सिम कार्ड, व्हाट्सएप अकाउंट और जीमेल आईडी का इस्तेमाल करता था। वह खुद को समाजसेवी बताकर लोगों को भरोसे में लेता और फिर साइबर ठगी को अंजाम देता था। आरोपी की ठगी का तरीका न केवल तकनीकी था, बल्कि आम आदमी की भावनाओं से खेलने वाला भी था।
बता दें कि जिला नूंह के कई युवा तकनीकी जानकारी का गलत इस्तेमाल करते हुए अलग-अलग तरीकों से ठगी को अंजाम दे चुके हैं। जिनमें पेंसिल बुकिंग, होटल बुकिंग, कैब बुकिंग, ओएलएक्स फ्रॉड, वर्क फ्रॉम होम स्कैम जैसे तरीकों के जरिए कई आरोपी पकड़े जा चुके हैं । ये युवक सोशल मीडिया, फर्जी वेबसाइट्स और डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर लोगों को शिकार बनाते हैं। साइबर थाना नूंह और जिला पुलिस समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर ऐसे ठगों के खिलाफ कार्रवाई करती रही है। हाल ही में चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत भी कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इसके साथ ही, आम जनता को जागरूक करने के लिए पुलिस की ओर से स्कूलों, कॉलेजों, और पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविर भी लगाए जा रहे हैं ताकि लोग किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड से सतर्क रहें।साइबर थाना नूंह ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति से मोबाइल या सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के आधार पर लेन-देन न करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि साइबर अपराधों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।