विकसित देश बनने में सटीक आंकड़ों की अहम भूमिका – उप निदेशक विजेद्र सिंह
– अर्थ एवं सांख्यिकीय कार्य विभाग की तरफ से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
– संकलित डाटा के आधार पर बनती है योजनाएं, इसलिए यह विश्वसनीय होना जरूरी
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | सांख्यिकीय कर्मचारियों में क्षमता विकास व कौशल संवर्धन के लिए मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्थ एवं सांख्यिकीय कार्य विभाग के उप निदेशक विजेद्र सिंह ने की, जबकि राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी विजय कुमार मुख्य व शिक्षा विभाग की एफएलएन कोर्डिनेटर डा. कुसुम मलिक वक्ता रहे। इस प्रशिक्षण में वक्ताओं ने राष्ट्रीय सर्वेक्षण तथा सांख्यिकीय विभाग के कार्यों, संगठन व डाटा संग्रहण के साथ इसके उपयोग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
उप निदेशक विजेद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि आंकड़ों के संकलन को अधिक विश्वसनीय, पारदर्शी और उपयोगी बनाने की दिशा में यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है और इसका उद्देश्य है कि सभी विभाग सटीक व सही जानकारी दें। यह जानकारी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों से जुड़ी हो या जनसंख्या के आंकड़ों से संबंधित, सभी महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षणों से कर्मचारियों का क्षमता विकास एवं कौशल संवर्धन होता है।
एफएलएन कोऑर्डिनेटर डा. कुसुम मलिक ने कहा कि कोई भी डाटा भविष्य में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उपयोग होता है जिसके आधार पर बड़ी योजनाएं तैयार होती हैं। यही डाटा देश को वर्ष 2047 तक विकसित देश बनने के सपने को पूरा करने में मुख्य भूमिका अदा करेगा।
जिला स्तर पर सांख्यिकीय कार्यालय आंकड़ों के संग्रह, संकलन एवं विश्लेषण पर जिला योजना एवं सांख्यिकीय अधिकारी दिवान सिंह ने विभित्र कार्यालयों से प्राप्त हो रही रिपोर्ट की कमियों से अवगत कराकर उन्हें दूर करने का आह्वïान किया। उन्होंने बताया कि आंकड़ों के संकलन व संप्रेषण के प्रति सभी विभाग जागरूक बनें ताकि प्रभावित व्यक्ति-परिवार इससे वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि जनकल्याण योजनाओं को सफल बनाने के लिए डाटा का बहुत महत्व है, उन्होंने सभी विभागों के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि डाटा शुद्ध व समय पर उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग, परिवहन विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग की परियोजनाओं के कार्यान्वयन में डाटा बहुत महत्वपूर्ण है। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में सहायक सांख्यिकी अधिकारी तारावती, सहायक योजना अधिकारी मनोज कुमार व सहायक महेश कुमार भी मौजूद रहे।
