छात्र हितों की मांगों को लेकर जेसी बोस विश्विद्यालय पर अभाविप का विरोध प्रदर्शन

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | अभाविप जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन, इकाई अध्यक्ष नरेन सैनी ने बताया कि अभाविप इकाई ने विश्विद्यालय प्रशासन एवं कुलपति को दो बार 16 सुत्रीय छात्र हितों को लेकर मांग पत्र सौंप चुका है, जिसपर विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिसमें आरो वाटर कूलर, सुचारू रूप से क्लास न चलना, छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड बेंडिंग मशीन की उचित व्यवस्था, लैब में सामान उपलब्ध न होना, क्लास में माइक और स्पीकर की उचित व्यवस्था अध्यापकों के लिए, क्लब की अटेंडेंस और उनके फंड, एकेडमिक कैलेंडर और कैंपस टाइमिंग, समेत अनेक विषयों पर ज्ञापन दिया लेकिन विश्विद्यालय प्रशासन ने किसी भी विषय को गंभीरता से नहीं लिया। लावन्या व अंजलि ने संयुक्त रूप से बताया विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र हितों के लेकर गंभीर नहीं है, विश्विद्यालय परिसर में छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड मशीन, छात्रा कॉमन रूम, वॉशरूम, साफ-सफाई, समेत अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसपर विश्विद्यालय प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। छात्र नेता राहुल व हर्ष का कहना है विश्वविद्यालय में क्लब की अटेंडेंस और उनके फंड, एकेडमिक कैलेंडर और कैंपस टाइमिंग, अकेडमी कलेंडर न हो ने के कारण छात्रों को प्रतिदिन सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक विश्वविद्यालय केंपस में ही रहना पड़ता है, क्लब में जुडे छात्रों का अटेंडेंस सुनिश्चित न होना बड़ा गंभीर विषय है, इस अवसर पर विभाग संयोजक दीपक भारद्वाज में बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निरंतर छात्र हितों के लिए संघर्ष रत है, विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र हितों की मांगों को पूरा नहीं करेगी तो विद्यार्थी परिषद छात्र हितों में भूख हड़ताल भी बैठेगा।