एबीवीपी नूँह ने मनाया राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस

0

विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है एबीवीपी
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का 76वां स्थापना दिवस मंगलवार को हिन्दू वरिष्ठ मा. विद्यालय नूह में मनाया गया। सगोष्ठी में एबीवीपी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए छात्रों के हित में हरसंभव प्रयास करने का संकल्प लिया गया।सगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीपाल शर्मा (समाज सेवी )ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। एबीवीपी की शुरुआत आज से 75 साल पहले अंबाला में एक छोटे से कॉलेज से हुई थी। आज यह संगठन दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन चुका है। विशेष उपस्थिति प्रो. दुष्यंत गौड (प्रांत उपाध्यक्ष ए. बी. वी. पी. ) कहा कि स्थापना काल से ही संगठन ने छात्रों के साथ-साथ राष्ट्रहित से जुड़े प्रमुख मुद्दों को न सिर्फ उठाया बल्कि उसे लेकर देशव्यापी आंदोलन भी चलाया। चाहे बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा हो या फिर कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की मांग। विद्यार्थी परिषद समय-समय पर इसके लिए आंदोलन करता रहा है।  कार्यक्रम संयोजक इन्दर बडगुर्जर ( abvp के नूह संयोजक ) ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एकमात्र संगठन हैँ जो ज्ञान शील एकता के साथ गतिविधि करता हैँ  सामाजिक कार्य द्वारा विद्यार्थी परिषद  समाज जागरूक करता हैँ आग्रह किया आप सभी विद्यार्थी परिषद से जुड़े कार्यक्रम क़ी अध्यक्षता हिन्दू वरिष्ठ मा. विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने क़ी और  सभी अतिथि का धन्यवाद व्याकत किया विचार संगोष्ठी अंत मै इन्दर बडगुर्जर  ( abvp के जिला संयोजक नूह ) के द्वारा नगर  इंकाई की घोषणा की गए जिसमे नूह नगर से मस्तु सांगलिया को नगर मंत्री घोषणा की गई  कार्यक्रम के अंत पौधरोपण का कार्यक्रम भी किया गाया कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीपाल शर्मा (समाज सेवी ),  प्रो. दुष्यंत गौड (प्रांत उपाध्यक्ष ए. बी. वी. पी.), श्री सुभाष कुमार (प्रधानाचार्य) हिन्दू वरिष्ठ माध्यमिक विधालय, नूह, गुरुग्राम विभाग संयोजक जतिन गुप्ता, जिला प्रमुख नरेंद्र कुमार यादव, विभाग छात्रा प्रमुख शिवानी सिंगला, जिला संयोजक इन्दर बड़गुर्जर, बाबूराम, राहुल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *