नूंह में करीब 3 हजार परीक्षार्थियों ने सफलतापूर्वक दी सीईटी परीक्षा – उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा 

0

– सभी परीक्षार्थियों को सहजता के साथ पहुंचाया गया परीक्षा केंद्रों तक 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि सीईटी- 2025 परीक्षा के पहले जिला नूंह के सभी 6 परीक्षा केंद्रों पर दोनों शिफ्ट में करीब 3 हजार परीक्षार्थियों ने सफलतापूर्वक परीक्षा दी। प्रात:कालीन व सायंकालीन सत्र की परीक्षा शांतिपूर्वक एवं पारदर्शिता ढंग से आयोजित की गई। सभी परीक्षार्थियों को सहजता के साथ परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया और परीक्षा केंद्र के अंदर भी बायोमैट्रिक, जांच संबंधी कार्य सुचारू रूप से किए गए और कहीं पर भी किसी को कोई परेशानी नहीं आने दी गई। 

 उपायुक्त ने कहा कि जिला नूंह में 6 परीक्षा केंद्रों पर 26 व 27 जुलाई को दोनों शिफ्टों में 6400 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। आज पहले दिन करीब 93 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थियों परीक्षा दी। केंद्र अधीक्षकों, डयूटी मजिस्ट्रेट व प्रशासन के अन्य अधिकारियों को भी पारदर्शी व निष्पक्ष ढंग से परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए हुए हैं। उन्होंने कहा कि रोडवेज विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, बस ड्राइवरों व कंडक्टर्स आदि ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है, जिन्होंने बहुत ही जिम्मेवारी के साथ परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने में मदद की है। 

जिला के नौ कलस्टर से पलवल व फरीदाबाद भेजे गए करीब 4490 परीक्षार्थी 

उन्होंने बताया कि प्रात:कालीन सत्र की परीक्षा के लिए जिला के नौ कलस्टर से 66 बसों में 2 हजार 225 परीक्षार्थी को पलवल व फरीदाबाद भेजा गया तथा शटल बस सेवा के तहत 20 बसों में 650 परीक्षार्थियों को नूंह के परीक्षा केंद्रों तक छोड़ा गया। इसी प्रकार सायंकालीन सत्र की परीक्षा के लिए सभी नौ कलस्टर से 67 बसों के माध्यम से 2 हजार 265 परीक्षार्थियों को पलवल व फरीदाबाद भेजा गया। जिला में बनाए गए 9 कलस्टर से प्रात: 4 बजे ही बसों को रवाना करना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि कल 27 जुलाई को भी सभी परीक्षार्थियों के लिए इसी प्रकार सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। सभी कलस्टर पर बने हेल्प डेस्क के माध्यम से भी परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र के संबंध में मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर एचसीएस अधिकारी एकता चोपड़ा, जीएम रोडवेज जितेंद्र यादव, निरंजन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *