संपत्तिकर समय पर जमा न करने पर करीब 13 प्रॉपर्टी सील

चंदावली जोन सहित एनआईटी में चलाया गया सीलिंग अभियान, करीब 38 लाख रुपए से ज़्यादा का टैक्स था बकाया
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। नगर निगम द्वारा बल्लभगढ़ जॉन में आज लगभग 13 संपत्तियों को सील किया गया है इनमें ऊपर लगभग 38 लाख रुपए से ज़्यादा का टैक्स बकाया था।
सीलिंग कार्यवाही के दौरान चंदावली जोन और एनआईटी और गोंच्छी एरिया वर्कशॉप में रेस्टोरेंट और दुकानों को सील किया गया ।
नगर निगम द्वारा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स मालिकों पर कार्यवाही लगातार जारी है और इस मामले में आज चंदावली जोन में करीब 4 प्रॉपर्टी यूनिटों को सील किया गया है।
बाकी एनआईटी में सीलिंग कार्यवाही की गई ।
निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के आदेशों पर एडिशनल कमिश्नर स्वनिल रविन्द्र पाटिल के मार्गदर्शन में यह अभियान निगम की टीम ने अलग अलग जगहों पर चलाया है ।
निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नगर निगम को प्राप्त होने वाला टैक्स शहर के विकास में लगाया जाता है ।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी अपना टैक्स समय पर नगर निगम में जमा कराए, ताकि फरीदाबाद शहर का विकास और तेज गति से शुरू किया जा सके।