राजकीय मिडल स्कूल कलाली के होनहार छात्र अभिनव ने गांव का नाम किया रोशन

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी । राजकीय मिडल स्कूल कलाली के होनहार छात्र अभिनव पुत्र बलवान ने बुनियाद लेवल -3 की परीक्षा उत्तीर्ण करके गांव का नाम रोशन किया है l स्कूल मे छात्र का फूलमालाओ से स्वागत किया गया l इस मौक़े पर मुख्यध्यापक श्री जितेंदर सिंह ने छात्र व पूरे गांव को बधाई दी व गांव के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताई l गांव के बच्चों को इससे प्रेरणा मिलेगी और गांव के लोगों से बच्चों का ज्यादा से ज्यादा नामांकन सरकारी स्कूल मे करवाने का आग्रह किया l smc प्रधान श्री अनिल कुमार ने भी अध्यापकों की कड़ी मेहनत के लिए उनकी प्रशंसा की l इस मौके पर श्री विधान सिंह, विनय कुमार, विजय कुमार, जयवीर शर्मा, मनोज कुमार, गुणपाल सिंह, अंतर सिंह व अभिभावक मौजूद रहे l