कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार कनीना पंहुची आरती राव को कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत
आरती राव ने कार्यकर्ताओं का आभार जताकर किया हलके के चंहुमुखी विकास का वायदा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | ’नायब’ मंत्रीमंडल में अटेली हलके की नवनिर्वाचित विधायक एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री आरती सिंह राव को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद उन्होंने शनिवार को पहली बार हलके में पंहुचकर कार्यकर्ताओं तथा मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में होेने वाले विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं छोडी जाएगी। हलके का चंहुमुखी विकास करवाना उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा। कार्यकर्ताओं ने कबिना मंत्री का गुलदस्ता देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। मना जा रहा है कि दक्षिण हरियाणा से भाजपा की 21 सीटों पर कमल खिलने से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का राजनीतिक जलवा कायम रहा। ’पिता’ के आशीर्वाद से ’पुत्री’को मंत्रीमंडल में जिम्मेवारी दी गई है। आरती सिंह राव के मंत्री बनने के बाद क्षेत्र की जनता को हलके का विकास, युवाओं के रोजगार, सुविधाजनक व किफायती किसानी सहित बेहतर इंफ्रास्टेक्चर की उम्मीदें हैं। सडकों पर लगातार बढते यातायात दबाव को लेकर कीना में बाईपास, उपमंडल स्तरीय न्यायिक भवन,वकीलों के चैंबर, कनीना का नया बस स्टैंड, खेल स्टेडियम, एआईपीआरओ कम मीडिया सैंटर सहित अटेली को उपमंडल बनाने की जरूरत है। जनता का मानना है कि आरती सिंह राव अपने पिता केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर हलके का चंहुमुखी विकास करवाने में कामयाब होगीं। इस मौके पर पटौदी की विधायक बिमला चैघरी, एसडीएम अमित कुमार, नपा सचिव समयपाल सिंह, तहसीलदार संजीव नागर, नायब तहसीलदार दुलबीर सिंह, मनीष मित्तल, पंस चेयरमैन जेपी यादव, वाइस चेयरमैन रमेश महलावत, प्रदीप यादव,कंवर सैन, राहुल मित्तल,मनीष गुप्ता,सुरेश शर्मा, महेश बोहरा, नरेंद्र नम्बरदार नोताना,हेमंत सिहमा, रामनिवास, सुनील राव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बाॅक्स न्यूज
अभिनंदन समारोह में दर्जनभर व्यक्त्यिों की जेबे तराशी
कनीना में महेंद्रगढ सडक मार्ग स्थित एक समारोह स्थल में आयोजित कैबिनेट मंत्री आरती राव के अभिंनदन समारोह में पंहुचे पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं द्वारा एक ओर स्वागत-सत्कार किया जा रहा था वहीं दूसरी ओर जेब तराश व्यक्ति लोगों की जेब तराश रहे थे। सीसीटीवी कैमरों के बीच इस समारोह में सामाजिक कार्याकर्ता, पत्रकार, पार्टी पदाधिकारियों सहित दर्जनभर व्यक्ति जेब तराशी का शिकार हुए। जेब तराश व्यक्ति उनकी जेब से हजारों रूपयें की नकदी, जरूरी कागजात व मोबाईल फोन आदि ले उडे। राजनीतिक जलसों में जेब तराशी की घटनाएं घटित होने पर आमजन भीड में जाने से कतराने लगा है तो सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खडे हो रहे हैं। जेब तराशी को लेकर कनीना सिटी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस छानबीन कर रही है।