आरोही वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोराली नूंह पूरी तरह “नशा मुक्त विद्यालय” घोषित — डॉ. मुहम्मद जुनैद

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | समाज में बढ़ते नशे के दुष्प्रभावों से विद्यार्थियों को दूर रखने के उद्देश्य से आरोही वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोराली (नूंह) को पूरी तरह “नशा मुक्त विद्यालय” घोषित किया गया है। विद्यालय में इस दिशा में कई सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं ताकि विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास स्वस्थ वातावरण में हो सके।

विद्यालय के इंचार्ज डॉ. मुहम्मद जुनैद ने बताया कि संस्थान में नियमित रूप से नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। विद्यालय में हर तीन महीने में विशेष नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें विशेषज्ञ वक्ता, शिक्षक और परामर्शदाता विद्यार्थियों से संवाद करते हैं।

विद्यालय परिसर में नशीले पदार्थों के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध है। इसके साथ ही छात्रों ने एक जागरूकता रैली निकालकर समाज के लोगों को भी नशा छोड़ने का संदेश दिया। इस रैली का उद्देश्य सिर्फ विद्यालय तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र को नशामुक्त बनाना था।

डॉ. जुनैद ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक और परामर्शदाता नशे की पहचान, रोकथाम और प्रबंधन के लिए विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। इसके अलावा, छात्रों और अभिभावकों के लिए ऑनलाइन शैक्षिक मॉड्यूल और परामर्श सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे वे घर बैठे भी इस विषय पर मार्गदर्शन ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत विद्यालय सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। विद्यालय प्रशासन का लक्ष्य है कि हर छात्र जीवनभर के लिए नशे से दूर रहे और समाज में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में योगदान दे।

इस अवसर पर भाल सिंह, डॉ. निकिता, संजीव शर्मा, करमबीर सिंह, संजीता, अजीत, नरेश, परम सिंह, एम.एम. खान, कुलदीप सिंह, प्रेम सिंह, आबिद, इमरत, अनिल, इशाद, महेन्द्र सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।

विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि वे न केवल अपने संस्थान को बल्कि पूरे समाज को नशा मुक्त बनाने के अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed