आरोही स्कूल प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह| प्रवेष परीक्षा 2024-25 के लिए आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवासन में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिसमें 87 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। प्रिंसिपल भाल सिंह ने बताया के आरोही स्कूल प्रवेश परीक्षा 21 मार्च  को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कक्षा 6th व 11th के लिए प्रवेश परीक्षा हुई और आगे बताया के बुनियादी लेवल प्रथम में हमारे आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवासन के 9 बच्चों ने परीक्षा पास कि है और बुनियाद लेवल 2 में चार बच्चों ने परीक्षा पास कि है। इसके अलावा हमारे स्कूल से एक बच्चें ने नैशनल मीन मैरिट कम स्कॉलरशिप भी पास कि है। और पिछले कई वर्षों से बोर्ड का रिजल्ट आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवासन कोराली का शानदार रहा है। प्रिंसिपल ने आगे बताया के स्कूल की मुख्य प्राथमिकता अच्छी शिक्षा होनी चाहिए। यह शिक्षकों की क्षमता, पाठ्यक्रम, और शैक्षणिक संसाधनों के माध्यम से हासिल हो सकती है और अच्छे स्कूलों में छात्रों का संपूर्ण विकास का प्रदान किया जाता है। स्कूलों को भी उचित उद्देश्य तैयार करने चाहिए और छात्रों को उचित सीखने का माहौल प्रदान करना चाहिए । उन्हें छात्रों को विकास के पांच पहलुओं, यानी नैतिक, बौद्धिक, शारीरिक, सामाजिक और सौंदर्य में संतुलित सीखने के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रशिक्षित करना चाहिए। लगभग हमारे आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवासन कोराली में वो सभी सुविधाएं उपलब्ध है जो एक अच्छे स्कूल व विद्यार्थी के लिए जरुरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *