आरोहण ट्रस्ट द्वारा सरकारी स्कूल सीही में 150 छात्राओं को स्कूल बैग किए वितरित

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला सीही सैक्टर 08 के प्रांगण में आरोहण ट्रस्ट ने 150 छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जयप्रकाश वैष्णव ने व प्राइमरी विद्यालय के प्रभारी संजय ने एवं सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के प्रधान संतसिहं हुड्डा ने ट्रस्ट की चेयरपर्सन नेहा गर्ग व उनकी पूरी टीम का पौधा भेंट कर अभिनंदन कर स्वागत किया। इस अवसर पर ट्रस्ट की चेयरपर्सन नेहा गर्ग ने कहा कि ट्रस्ट समय-समय पर जनहित में अनेक सामाजिक कार्य आपसी सहयोग से करता रहता है। भविष्य में भी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं का सहयोग करते रहेंगे। भविष्य में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अभियान भी चलाएंगे। विद्यालय के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश वैष्णव ने व कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे जनहित सेवा संस्था के प्रधान संतसिहं हुड्डा ने आरोहण ट्रस्ट के अनेक जनकल्याणकारी सामाजिक कार्यो के बारे में विस्तार से बताया व ट्रस्ट के इस परोपकारी कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अमर बंसल,आंचल गर्ग, शिल्पी शर्मा, आयशा गोयल, प्रियंका छाबड़ा, दीप्ति ठाक्कर , शालिनी शुक्ला, अर्चना, रोहित कुमार, नरेश कुमार, राजेश कुमार, विपिन , मधु बीसला, सन्तसिहं हुड्डा का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर विद्यालय के सभी अध्यापकगण विशेष रुप से मौजूद रहे।