चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से है तैयार : डा. सुशील गुप्ता
City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डा. सुशील कुमार गुप्ता ने कहा है कि लोकसभा व विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है और इन चुनावों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि मेहनती, ईमानदार व शिक्षित उम्मीदवारों को पार्टी चुनावी रण में उतारेगी और लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं देने पार्टी का एकमात्र लक्ष्य है। डा. सुशील गुप्ता आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री पंडित राजेंद्र शर्मा के बाटा चौक स्थित कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर संगठन मंत्री पंडित राजेंद्र शर्मा सहित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सुशील गुप्ता का ढोल नगाड़ों व फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीमकोर्ट का फैसला सराहनीय है और इस फैसले से भाजपा की कलई खुल गई और लोकतंत्र की जीत हुई। उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली फिर पंजाब और अब चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी, लेकिन इन लोगों की मंशा ने यह जतला दिया कि यह लोग सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। उन्होंने आप कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह एकजुट होकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं और लोगों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करे ताकि आने वाले चुनावों में भाजपा रुपी जनविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जा सके। इस अवसर पर संगठन मंत्री पंडित राजेंद्र शर्मा ने सुशील कुमार गुप्ता को विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद में आप कार्यकर्ता पूरी एकजुटता से पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर संगठन को मजबूत करने में जुटे है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है और फरीदाबाद से प्रत्येक चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर संयुक्त सचिव प्रवेश मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना, राकेश भड़ाना, जिलाध्यक्ष ग्रामीण दिनेश मलिक, एडवोकेट ओम प्रकाश शर्मा, मुस्तकीम प्रधान, अफरोज आलम, रवि डागर, संतोष यादव, रविंद्र फौजदार, इंदिरा कोठारी, जया शर्मा, विजेंद्र भामला, अमन गोयल आदि मौजूद रहे।