मेले में कबड्डी प्रतियोगिता देख रहे दिव्यांग से मारपीट करने के आरोप में युवक नामजद

-सिहोर गांव में आयोजित बाबा ब्रहृमचारी मेले में घटित हुई घटना
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव सिहोर में आयोजित बाबा ब्रहृमचारी मेले में आए दिव्यांग व्यक्ति से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में पीडित व्यक्ति संतोष कुमार ने कनीना सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दिव्यांग व्यक्ति है,13 मार्च को गांव में आयोजित मेले में कबड्डी की खेलकूद प्रतियोगिता करवाई जा रही थी जिसे वह भी कुर्सी पर बैठकर देख रहा था। रात्री दस बजे गांव का ही युवक साहिल वहां आया ओर कुर्सी को धक्का मारकर उसे गिरा दिया। बाद में उसने लात-घुसो से मारपीट की। बव्वा के ऋषिराज पुत्र अंगूर सिंह ने बीचबचाव किया। आरोपी युवक उसे धमकी देकर चला गया। थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि पीडित पक्ष की ओर से शिकायत मिलने पर मारपीट करने के आरोपी युवक साहिल के विरूध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है, आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।