सिलाई सीखने गई युवती सहित महिला दो नवजात बच्चों संग हुई लापता
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के एक गांव से सिलाई सीखने के लिए घर से निकली युवती लापता हो गई। इस बारे में रिंकू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन सिलाई का प्रशिक्षण लेने के लिए घर से निकली थी जो देर तक घर नहीं पंहुची। चिंतित परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। दूसरी ओर कनीना सिटी थाना अंतर्गत एक 25 वर्षीय महिला दो नवजात बच्चियों सहित लापता हो गई। योगेश ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसकी पत्नी 5 व 3 वर्षीय बच्ची को लेकर बिना बताए घर से चली गई। परिजनों ने अपने स्तर उसकी तफ्तीश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने केस दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।