वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार।

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नूंह साइबर क्राइम टीम को एक बार फिर सफलता मिली है। टीम ने वर्क फ्रॉम होम और पेंसिल पैकिंग जॉब दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले एक शातिर साइबर अपराधी साहाजत अली पुत्र युनुस निवासी अकबरपुर थाना पिनगवा जिला नूंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से साइबर ठगी के माध्यम से लोगों से पैसे हड़प रहा था और अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी सिम कार्ड और सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग करता था।

साइबर टीम पिनगवां क्षेत्र में गश्त पर थी। उसी दौरान सूचना मिली कि अकबरपुर-गंगवानी रोड पर बने एक मकान के बाहर बैठा एक युवक मोबाइल फोन के जरिए साइबर ठगी कर रहा है । सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंची, जहां आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन उसे तुरंत काबू कर लिया गया । आरोपी युवक की तलाशी लेने पर में उससे एक मोबाइल फोन बरामद हुआ,जिसमें एक सिम लगी हुई थी । जांच में पाया गया कि यह सिम हरिश पुत्र खुर्शीद निवासी बीसरू के नाम पर जारी थी और इसका उपयोग ठगी करने में किया जा रहा था । मोबाइल की तकनीकी जांच में दो व्हाट्सऐप अकाउंट, फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी, फोनपे ट्रांज़ैक्शन स्क्रीनशॉट,बार कोड और संदिग्ध चैट मिले। जांच के दौरान साइबर अपराध पोर्टल पर आरोपी के मोबाइल नंबर के खिलाफ पहले से 21 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज थी। आरोपी वर्क फ्रॉम होम और पेन्सिल पैकिंग जॉब के नाम पर फर्जी विज्ञापन डालता था और लोगों से एडवांस फीस वसूलकर पैसे हड़पता था। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

आरोपी ऑनलाइन अपनी पहचान छुपाकर ठगी करता था और ठगी की रकम बैंक खातों और ऑनलाइन वॉलेट में मंगवाकर आगे भेज देता था । संदेह है कि आरोपी किसी बड़े साइबर गिरोह का हिस्सा हो सकता है । इस मामलें में अन्य सहयोगियों की पहचान और गिरफ्तारी अभी बाकी है। इस मामलें में साइबर थाना नूंह ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । नूंह पुलिस की लोगों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन जॉब ऑफर या लिंक पर भरोसा न करें और साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *