पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल

– सादुलपुर-रेवाड़ी रेल मार्ग पर गुढ़ा केमला स्टेशन पर हुआ हादसा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सादुलपुर-रेवाड़ी रेल मार्ग पर गुढ़ा केमला रेलवे स्टेशन पर रविवार सायं करीब 7 बजे पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया | ट्रेन गुढ़ा केमला रेलवे स्टेशन पर रुकने के बाद कनीना-रेवाड़ी के लिए रवाना हुई थी कि इस दौरान एक युवक प्लेटफार्म से पटरियों के बीच में आ गया, जिससे उसका दाहिना पैर घुटने से कट गया वहीं बायें पैर में फ्रैक्चर हो गया वहीं कंधे पर भी चोट आई | घटना के बाद ट्रेन करीब 10-15 मिनट आरयूबी 89 पर रुकी रही | दूसरी और घायल युवक को यात्रियों ने उठाकर कनीना के उप नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया जहां चिकित्साकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे पीजीआइएमएस रोहतक के लिए रेफर कर दिया | घायल युवक की पहचान रितेश कुमार महतो, 23 वर्ष, झोटवाडा, जयपुर के रूप में हुई है | जो ट्रेन में सफर कर रेवाड़ी की ओर जा रहा था | घटना के बाद यात्रियों में तरह-तरह की चर्चाएं चल पड़ी |