मोहम्मदपुर अहीर में 44 ग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तार।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के मोहम्मदपुर अहीर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर नूंह पुलिस की टीम ने एक युवक को 44 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया । आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थवईस्वर निवासी राहुल पुत्र शिवाजित के रूप में हुई है । जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थवईस्वर निवासी राहुल पुत्र शिवाजित गुरुग्राम रोड पर देसी ढाबा के पास गांजा बेच रहा है । सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची, जहां राहुल पुलिस को देखकर खेतों की ओर भागा, लेकिन उसे दबोच लिया गया । नियम अनुसार उसकी तलाशी ली गई तो जैकेट की जेब से एक पॉलीथीन में 44 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला । पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका तो मोहम्मदपुर अहिर थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर नियम अनुसार करवाई शुरू कर दी है।
