2 अगस्त को बागोत में आयोजित होगा एक लाख रूपये का कुश्ती दंगल
महाशिवरात्री के अवसर पर केंद्रीय मंत्री, सांसद तथा विधायक लेगें हिस्सा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| दादरी मार्ग स्थित गांव बागोत में बने प्राचीन बाघेश्वर धाम में सावन माह में आयोजित होने वाले कांवड मेले के दौरान कुश्ति कामडे का आयोजन किया जायेगा। हिंद केसरी कुश्ती दंगल के आयोजन को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। धाम के मठाधीश मंहत रोशनपुरी व ग्राम सरपंच राजेंद्र ने बताया कि 2 अगस्त को सांय 3 बजे शिवरात्री के दिन आयोजित होने वाले इस दंगल के मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह होंगे तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में भिवानी-महेंद्रगढ लोकसभा के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह तथा अध्यक्षता अटेली के हलका विधायक सीताराम यादव की रहेगी। दंगल में प्रथम स्थान पर रहने वाले पहलवान को एक लाख रूपये,द्वितीय को 51 हजार तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले पहलवान को 31 हजार रूपये को नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।