किरा गौशाला पर खेड़ा खलीलपुर और आलदुका मंडल की कार्यशाला का आयोजन किया गया
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । भारतीय जनता पार्टी के जनवरी माह में होने वाले भाजपा संगठन के मंडल चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। जिसके तहत रविवार को किरा गौशाला पर खेड़ा खलीलपुर और आलदुका मंडल की कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
किरा गौशाला में खेड़ा खलीलपुर व आलदुका मंडल की कार्यशाला की अध्यक्षता आलदुका मंडल के अध्यक्ष राहुल के द्वारा की गई । वही खेड़ा खलीलपुर मंडल की अध्यक्षता पवन बघेल के द्वारा की गई । जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ सुरेश बघेल ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष ,योगेश तंवर प्रदेश उपाध्यक्ष एससी मोर्चा ने कार्यशाला में अपने सुझाव दिए आने वाले समय संगठन के चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो बैठक में विशेष तौर पर भाजपा जिला महामंत्री श्रीपाल शर्मा ने अपना मार्गदर्शन दिया । बैठक में नरेन्द्र शर्मा निगरानी समिति, जिला उपाध्यक्ष दलवीर सिंह, रमेश मानूवास ,वीरपाल कालियाका, नाथूराम ,जयपाल जांगड़ा, रमेश इंद्री, हरवीर, वीर पहलवान, शिवचरण एवं मंडल स्तर के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही कौशिक मंडल चुनाव अधिकारी , रमेश मानुवास ,डॉक्टर सुरेश बघेल ,गोपाल माथुर मौजूद रहे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा सक्रिय सदस्य बनाना एवं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी एवं पार्टी की विचारधारा से जोड़ना। भाजपा पार्टी में किसी भी पद को पाने व पद पर बने रहने के लिए सक्रिय सदस्य का होना जरूरी है। भाजपा पार्टी का छोटा या बड़ा पदाधिकारी या कार्यकर्ता भी अपने बूथ अध्यक्ष पर रह सकता है और हर बूथ पर दो या तीन सक्रिय सदस्य बनाये । ऐसा आज की बैठक में मुख्य विषय भी रहा संगठन पर्व अभियान महा सितंबर 2024 से जारी है। संगठन का चुनाव होना है पहले बूथ समिति का गठन किया जाना है बूथ अध्यक्ष एवं बूथ समिति के 11 मेंबर बनाए जाएंगे उसके बाद मंडल की कार्यकारिणी का गठन होगा उसके पश्चात जिले का गठन किया जाना है. खेड़ा खलीलपुर एवं आलदुका मंडल की कार्यशाला में आने वाले सभी पदाधिकारियों का श्रीपाल शर्मा जिला महामंत्री के द्वारा स्वागत किया गया।