नाक में लोंग पहनने आई महिला बाली लेकर फुर्र
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में एक सुनार की दुकान पर पंहुची महिला ग्राहक बाली लेकर चंपत गई। जिसका अभी तक सुराग नहीं लग सका है। इस बारे में नरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सप्ताहभर पूर्व उनकी दुकान पर 4 महिलाएं आई ओर आभूषण देखने लगी। उनमें से एक औरत ने नाक की लोंग पहनाने को कहा। वह लोग पहनाने लगा तो दूसरी औरत ने बाली का पैकेट उठा लिया ओर चुरा ले गई। पुलिस ने केस दर्ज कर छज्ञनबीन शुरू कर दी है।