कनीना-नारनौल बस में सवार सहयात्री महिला ने पांच हजार रुपये उडाए
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बस में सवार महिला यात्री से एक महिला ने पांच हजार रुपये की चपत लगा दी। इस बारे में पीड़ित महिला रेखा ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि ककराला गांव की रहने वाली है। वह नारनौल से कनीना जाने वाली बस में सवार हुई थी। जहां उनके पास एक अन्य महिला भी बैठी थी। जिसने उसके पांच हजार रुपये निकाल लिए और कनीना की पुरानी आनाज मंडी के गेट के समीप उतर गई। उन्होंने अपने स्तर पर दरियाफ्त भी की लेकिन तसल्ली नहीं हुई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।