भोजावास में रह रहे प्रवासी परिवार की झोंपडी में आग लगाने के आरोप में महिला नामजद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-अटेली मार्ग स्थित गांव भोजावास में रह रहे एक प्रवासी परिवार के साथ मारपीट करने तथा उसकी झोंपडी में आग लगाने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस बारे में दातााम वासी बगला,जिला पीलीभीत, यूपी ने कनीना सदर थाना पलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पिछले करीब 5 वर्ष से जयवीर निवासी खौह, तहसील मानेसर जिला गुरूग्राम के भोजावास में बने कुएं पर रहता है ओर मेहनत मजदूरी का कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करता है। 3 फरवरी को ज बवह खेत में फसल सिंचाई के लिए पाइपलाईन बदली कर रहा था, उस दौरान महिला रिहाना बेगम वासी भोजावास वहां पंहुची ओर उसकी झोंपडी में आग लगा दी। जिससे उसमें रखा फवारासेट, एल्युमीनियम पाइप, 4 हरे पेड, स्प्रे मशीन सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 25 जनवरी को भी रिहाना बेगम भोजावास ने दोनों पुत्रों मित्रों के साथ कुएं पर पंहुचकर मारपीट की थी। जिमें उसकी पत्नी की लोंग गुम हो गई थी। जिसका गांव वालों ने 5 हजार रूपये हर्जाना तय कर समझोता करवा दिया था। ये रूपये अब तक पीडित पक्ष को नहीं दिए गए हैं। दाताराम ने आगजनी की सूचना डालय 112 तथा दमकल विभाग को दी। जिससे पुलिस व मदकल कर्मियों ने मौके पर पंहुचकर आगजनी पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक सामान जलकर राख हो चुका था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आगजनी की आरोपी महिला के विरूध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।