छत पर भागता चोर महिला ने पकड़ा
-मोबाइल-बाइक चुराने आया था,लोगों ने जमकर पीटा,पुलिस को सौंपा
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के बिछौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बिछौर में रात के समय एक चोर बाइक और मोबाइल चोरी की नियत से घर में घुस गया। रात के समय जब महिला शौच करने के लिए उठी तो आरोपी उसे देखकर भागने लग। लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया और शोर मचा कर परिवार के अन्य लोगों को बुला लिया। जिसके बाद युवक की जमकर धुनाई की गई और सुबह आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस को दी शिकायत में जगदीश निवासी बिछोर ने बताया कि रात वह घर पर सोए हुए थे। उसी दौरान रात करीब 3 बजे उनके घर में दीवार कूदकर गांव का ही रहने वाला आवेश पुत्र हब्बी घुस गया। आरोपी उनकी बाइक को चोरी करने की नीयत से चालू करने लगा। उसी दौरान उनकी पत्नी रात के समय शौच करने के लिए उठी। तभी आरोपी बाइक को छोड़कर छत के ऊपर चढ़ गया और भागने का प्रयास करने लगा। जगदीश की पत्नी भी आरोपी के पीछे भागी। जैसे ही आरोपी दीवार पर चढ़ा वैसे ही जगदीश की पत्नी ने इसका एक पैर पकड़ लिया जिससे आरोपी नीचे गिर गया।
जगदीश ने बताया कि शोर शराबा सुनकर परिवार के अन्य लोग भी जाग गए और आरोपी को वहीं दबोच लिया। परिवार के लोगों ने आरोपी को पकड़ कर जमकर धुनाई की। जब उसकी तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जा से चोरी किए गए उनके परिवार के दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। परिवार के लोगों ने चोर को रस्सियों से बांध दिया। जिसके बाद डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। जगदीश का आरोप है कि आरोपी साइबर ठगी करता है। जो लोगों के घरों से मोबाइल फोन चोरी कर उन्हें साइबर ठगों को सस्ते दामों में बेचता है। करीब 6 महीने पहले भी उनके घर से तीन मोबाइल फोन चोरी हो चुके है। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने यह कबूल किया है कि वह अपने साथियों के साथ साइबर ठगी करता है और चोरी के मोबाइल फोन साइबर ठगों को बेचता है। इसके साथ ही वह नशे का आदि है।
जांच अधिकारी महेंद्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी आवेश के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
