अंत्योदय और नारी शक्ति को समर्पित दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर हुई वीसी
-जिला में अब तक 32 हजार महिलाओं ने कराया पंजीकरण : डीसी कैप्टन मनोज कुमार
-आवेदन के समय 1800180223 हेल्पलाइन नंबर किए जारी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | प्रदेश सरकार द्वारा जारी दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना अंत्योदय और नारी शक्ति को समर्पित है। प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद लगातार इस योजना की समीक्षा करते हैं। ऐसे में जिला महेंद्रगढ़ में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र महिला इस योजना से वंचित ना रहे। यह जानकारी उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने आज मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर से इसी विषय को लेकर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद दी।
उपायुक्त ने महिलाओं से आह्वान किया कि पात्र महिलाएं डीडीएलएलवाई मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने आप को पंजीकृत कराएं।
उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला महेंद्रगढ़ में 32296 हजार महिलाओं ने इस योजना के तहत पंजीकृत कराया है। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय
(सेवा) विभाग को नागरिक संसाधन सूचना विभाग (क्रिड) से सूची मिलते ही पात्र महिलाओं से संपर्क भी किया जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा 51 क्लस्टर में ग्राम सचिवों तथा सीपीएलओ फील्ड में जाकर पात्र महिलाओं का पंजीकरण कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी बदलाव को सुनिश्चित करने वाले महत्तवकांक्षी योजनाओं में से एक है।
उन्होंने बताया कि जिन परिवारों की वार्षिक आय
एक लाख रुपये तक है उसमें महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक आर्थिक सहायता बैंक खातों में मिलनी शुरू हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि यदि आवेदन के समय कोई समस्या है तो टोल फ्री नंबर 18001802231 और हेल्पलाइन नंबर 0172-4880500 तथा व्हाट्सएप नंबर 9888633322 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के सीईओ उदय सिंह तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
