आरपीएस ग्रुप की ओर से 27-28 को आयोजित किया जाएगा दो दिवसीय खेल महाकुंभ

0

-महेंद्रगढ़ जिले के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, आनलाइन व ऑफलाइन पंजीकरण शुरू
-28 को रक्तदान शिविर का भी होगा आयोजन-सीईओ मनीष राव ने दी जानकारी
  City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना में आगामी 28 अगस्त को आरपीएस ग्रुप के चेयरमैन एडवोकेट ओमप्रकाश यादव की स्मृति में दो दिवसीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में आरपीएस ग्रुप के सीईओ मनीष राव ने कनीना में आयोजित पत्रकारों को बताया कि 27 व 28 अगस्त को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं जो 26 अगस्त तक चलेगें। इस प्रतियोगिता में केवल महेंद्रगढ़ जिले के खिलाड़ी हिस्सा लेगें। जिन्हें नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएगें। उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को महेंद्रगढ़ से नारनौल तक 21 किलोमीटर तक मैराथन आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 21 हजार व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 15 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 11 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। 28 अगस्त को कनीना में वॉलीबॉल, दौड व एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसी दिन रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें एम्स बाढसा की टीम एसी मोबाईल यूनिट लेकर खेल मैदान में उपलब्ध रहेगी। जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों के लिए प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जायेगा। जिसका पूरा खर्चा संस्था की ओर से वहन किया जाएगा। इस अवसर पर अमित यादव नम्बरदार, राकेश यादव, देवेंद्र यादव सहित प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
कनीना-खेल महाकुंभ के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते सीईओ मनीष राव व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *