एसडी विद्यालय ककराला में श्रद्धा-भक्ति के साथ हुआ तुलसी पूजन समारोह का आयोजन
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी विद्यालय ककराला में बुधवार को तुलसी पूजन दिवस का आयोजन किया गया। इस समारोह में विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण तुलसी का पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ पूजन किया गया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव सिंह यादव ने विद्यार्थियों को तुलसी औषधीय, धार्मिक और पर्यावरणीय लाभ की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, धार्मिक आस्था, नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों का भाव जागृत हुआ है। उन्होंने तुलसी पूजन से धर्म, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्राचार्य ओमप्रकाश यादव,कोआॅर्डिनेटर स्नेहा, प्रियंका एवं बिंदु के कुशल मार्गदर्शन में समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ आरएस यादव, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, ईश्वर सिंह, अजीत कुमार उपस्थित थे।
कनीना-एसडी स्कूल ककराला में तुलसी पूजन समारोह में हिस्सा लेते शिक्षक।
