कनीना-महेंद्रगढ स्टेट हाइवे पर गुढा के समीप टाला ने मारी स्टेट कैरिज बस को टक्कर
-बडा हादसा टला, बस चालक सहित दर्जनभर यात्री हुए घायल
-घायलों को एसडीएच कनीना व महेंद्रगढ के अस्पताल में कराया दाखिल,सभी हालत खतरे से बाहर
-राहगीरों ने मदद कर नशेडी टाला चालक को किया पुलिस के हवाले
-पेटोल पंप व टी-स्टाॅल की दुकान होने के चलते अक्सर सडक के इधर-उधर खडे रहने वाले भारी वाहनों से बना रहता है हादसा का अंदेशा
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-महेंद्रगढ स्टेट हाइवे नंबर 24 पर गुढा से करीब दो किलोमीटर दूर कनीना की ओर हनुमान मंदिर के पास टाला व स्टेट कैरिज बस की भिडंत में चालक की सूझबूझ के चलते बस में सवार करीब 50 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। सुबह करीब साढे नो बजे घटित इस हादसे के बाद सडक के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों नरेंद्र कुमार, बाबूलाल के अनुसार स्टेट कैरिज बस महेंद्रगढ से कनीना से जा रही थी जबकि एक टाला सामने से आ रहा था। इसी दौरान सडक से नीचे खडे एक अन्य टाले को चालक ने सडक पर चढाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि यहां पर पेटोल पंप व टी-स्टाल की दुकान होने से अक्सर भारी वाहन सडक के ईधर-उधर खडे रहते हैं। जिसके चलते सडक हादसों की संभावना बनी रहती है। मंगलवार को भी कमोबेश ऐसा ही हुआ। सामने से तेज गति से आ रहे बेकाबू टाले ने पहले सडक पर चढने जा रहे टाले को टक्कर मार दी। इसे देखकर सामने से आ रही बस का चालक संभल गया जिसने बस को सडक से नीचे उतारते हुए नियंत्रित करने की कौशिश की लेकिन अनियंत्रित टाले ने बस को भी टक्कर मार दी। सडक व जमीन का एकसमान लेवल नहीं होने से बस का झुकाव हो गया। स्टेट कैरिज बस में करीब 50 यात्री सवार थे जिनमें कोहराम मच गया। कुछ यात्री खिडकी से नीचे गिर गए। बस चालक के पैर तथा कंधे में चैट आई वहीं अन्य यात्रियों को हलकी चैटे आई। जिन्हें राहगीरों की मदद से करीब दर्जनभर घायलों को कनीना के उप नागरिक अस्पताल व महेंद्रगढ में दाखिल कराया गया। बस चालक की पहचान मुकेश कुमार, 35 वर्ष वासी खरकडा बास के रूप में हुई है जिसे कनीना में प्राथमिक उपचार के बाद आॅर्थो ओपीनियन के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। अस्पताल के चिकित्सक डाॅ हनुमान यादव ने बताया कि यात्रियों की हालत खतरे से बाहर है।
बस चालक की सूझबूझ से टला बडा हादसा
बिट्टू यादव व नरेंद्र ने बताया कि बस चालक की सूझबूझ से बडा हादसा टल गया। सामने से बेकाबू होकर आ रहे टाले को देखते हुए चालक ने बस को नियंत्रित करते हुए सडक से नीेचे उतार दिया जिससे जनहानि न हो सकी। आमने-सामने की टक्कर होती तो बहुत से यात्री अकाल काल का ग्रास बन सकते थे। दोनों वाहनों की हलकी टक्कर होने पर यात्रियों को हलकी व मामूली चैटें आई हैं। जिन्हें अस्पताल से प्राथमिक उपचार देने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

नशे से टल्ली था टाला चालक
उन्होंने बताया कि हादसे का आरोपी टाला चालक सुबह-सवेरे ही शराब के नशे में टल्ली था। जिसका हादसे के बाद विडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वह शराब के नशे में झूलता दिखाई दे रहा है। आरोपी चालक को पुलिस के हवाले किया गया है जिसका नाम सुनील कुमार निवासी झज्जर बताया गया है। सडक हादसे की सूचना मिलने पर ईआरवी सहित कनीना सिटी एवं सदर थाना पुलिस टीम मौके पर पंहुची। जिन्होंने सडक पर खडे खंडित वाहनों को साइड में करवाकर यातायात बहाल करवाया। पुलिस ने आरोपी टाला चालक को काबू कर लिया जिससे पूछताछ की जा रही है। हादसाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस कर रही छानबीन
कनीना सदर थाना इंचार्ज सजन सिंह ने कहा कि घटना स्थल का मौका-मुआयना कर सडक यातायात बहाल करा दिया गया है। घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल के चिकित्सकों से संपर्क किया गया है। आरोपी टाला चालक से पूछताछ की जा रही है।
कनीना-कनीना-महेंद्रगढ सडक मार्ग पर घटित हादसे का दृष्य तथा नशे की हालत में टाला चालक जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
