मां के साथ चल रहे तीन वर्षीय बच्चे को बाइक चालक ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से हुआ घायल
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में घटित एक सड़क हादसे में मां के साथ चल रहा तीन वर्षीय बेटा घायल हो गया। इस बारे में धर्मबीर वासी करीरा ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पुत्री रितु व उसका तीन वर्षीय बेटा कनीना से सामान खरीदकर वापस जा रहे थे। बिजली घर के समीप पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आई बाइक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे तीन वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल बच्चे को तत्काल उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे रेवाड़ी के अस्पताल में दाखिल कराया जहां वह उपचाराधीन है। पुलिस ने हादसे के आरोपी बाइक चालक के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
