‘फूड सेफ्टी’ अधिकारियों के टीम ने कनीना में छापेमारी कर खाद्य वस्तुओं के नमूने एकत्रित किए
कार्रवाई को देखकर आनन-फानन में दुकानदार शटर डाउन कर खिसके
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | फूड सेफ्टी’ विभाग के अधिकारियों डॉ राजेश वर्मा व अरुण कुमार की टीम ने बृहस्पतिवार को कनीना में परचून की दुकानों पर छापेमारी करते हुए विभिन्न खाद्य वस्तुओं के नमूने एकत्रित किए | टीम ने दोपहर करीब एक बजे दो दुकानों में दबिश देकर चने की दाल, गुड, हल्दी के अलावा अन्य खाने की वस्तुओं के नमूने लेकर जांच के लिए लैब में भेजे जाने की बात कही है | जिनकी जांच रिपोर्ट सप्ताह भर बाद आएगी | टीम की यह कार्रवाई देखकर अन्य दुकानदार दुकानों के धड़ाधड़ शटर डाउन कर मौके से खिसक लिए | जिसे लेकर आमजन में नकली व मिलावटी सामान ऊँचे रेट पर बेचे जाने की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं | प्रबुद्ध जनों एडवोकेट मनोज शर्मा, वीरेंद्र सिंह ने खाद्य तेल के अलावा पनीर,खोवा सहित दूध से बनी मिठाइयों पर भी सवाल खड़े किए हैं | जिनके सेवन से स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है | उन्होंने विभाग के अधिकारियों पर भी खानापूर्ति करने के आरोप लगाए हैं | उन्होंने कहा कि बिना विभाग के अधिकारियों की शह के दुकानदार मिलावटी व नकली समान नहीं बेच सकते |