एसडी ककराला में हुआ अध्यापक-अभिभावक बैठक का आयोजन

0

-विद्यार्थियों की समस्याओं के निदान पर रहा फोकस
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में सोमवार को अध्यापक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 862 अभिभावकों ने हिस्सा लिया। अभिभावकों ने शिक्षकों से मिलकर विद्यार्थियों की पढाई सम्बंधी विभिन्न समस्याओं का निदान किया। इतना ही नहीं उन्होंने विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट हासिल कर अन्य गतिविधियों एवं विषयों पर विचार-विमर्श किया। शिक्षकों ने बैठक में नई शिक्षा नीति व आधुनिक तकनीक के महत्व को बताया। अभिभावकों ने विद्यार्थियों के व्यवहार, समय-सारिणी, अभिरुचि व दिनचर्या से संबंधित पहलुओं को प्रबंधन समिति के समक्ष रखा। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने कहा कि उनके विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावक बहुत सजग व जागरूक हैं। जो समय-समय पर आयोजित होने वाली पीटीएम में हिस्सा लेते हैं। जिससे विद्यार्थियों की समस्याओं के निदान में सहयोग मिलता है। शिक्षक अभिभावक का विचार-विमर्श विद्यार्थी के जीवन को नई दिशा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *