कनीना के शिक्षक को मथुरा में मिला सम्मान
-‘इंटरनेशनल एजुकेशन आइडल’ समारोह में शिक्षा में योगदान को लेकर हुआ सम्मान
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | सामाजिक संगठन दक्षिण एशिया विकास मंच, बृज कला साहित्य अकादमी व जीएलए विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मथुरा में आयोजित समारोह में कनीना के शिक्षक सचिन कुमार को सम्मानित किया गया। यह सम्मान शिक्षा व समाज के प्रति योगदान को देखते हुए ‘इंटरनेशनल एजुकेशन आइडल सम्मान’ प्रदान किया गया। इस समारोह में दूर-दराज से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों, प्रखर विचारकों ने भी हिस्सा लिया। प्रवक्ता सचिन कुमार को मुख्य वक्ता के रूप में विचार व्यक्त करने का अवसर मिला। इस समारोह में भारतीय पुलिस व प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व साहित्यकार उपस्थित थे। चर्चित रंगकर्मी एवं साहित्यकार डॉ.सुधांशु कुमार चक्रवर्ती द्वारा ’सत्ता’ नाटक का एकल अभिनय किया गया। सचिन कुमार को सम्मान मिलने पर क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने खुशी जताई है।
