घर से काॅलेज जाने के लिए निकली छात्रा हुई लापता
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2020/08/Breaking-news-Image-1-1-1024x512.jpg)
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना विकास खंड के एक गांव की स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा लापता हो गई। इस बारे में सोमदत्त ने पुलिस को दी ािकायत में कहा कि 20 वर्षीय छात्रा बीए तृतीय वर्ष में अध्ययनरत है जो 11 फरवरी को काॅलेज जाने के लिए घर से निकली थी। सांय तक घर नहीं पंहुची तो परिजनों ने अपने स्तर ख खोजबीन की। परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति पर छुपाकर रखने का अंदेशा जताया है। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।