प्लास्टिक मुक्त नूंह की ओर एक कदम: फाल्कन स्कूल ने मनाया ‘प्लास्टिक बैग फ्री डे’

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |फाल्कन इंटरनेशनल स्कूल, नूंह द्वारा ‘प्लास्टिक बैग फ्री डे’ के अवसर पर पुराने बस अड्डे पर एक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करना और एक स्वच्छ, हरित और प्लास्टिक-मुक्त नूंह की दिशा में जनसहभागिता को प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की थीम रही — “Say No to Plastic Bags – Making a Cleaner and Greener Nuh”। इसमें स्कूल के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने हाथों में संदेशात्मक पोस्टर लेकर रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक व भाषणों के माध्यम से प्लास्टिक के पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को दर्शाया।
फाल्कन स्कूल के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल एक दिन की पहल नहीं, बल्कि एक सतत प्रयास है ताकि स्थानीय लोगों को वैकल्पिक पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों के बारे में जागरूक किया जा सके, जैसे कि कपड़े या जूट के थैले अपनाना।
मुख्य आकर्षण:
जागरूकता रैली
पर्यावरण संरक्षण पर छात्रों द्वारा भाषण
हस्तनिर्मित पोस्टर प्रदर्शनी
कपड़े के बैग का मुफ्त वितरण
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प लिया।
फाल्कन इंटरनेशनल स्कूल, नूंह का यह कदम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा है, जिससे यह संदेश जाता है कि बदलाव की शुरुआत घर और स्कूल से होती है।
प्लास्टिक नहीं, प्रकृति को चुनें! आज बचाएं, ताकि कल सुरक्षित हो!