होडल में अमर शहीद महेंद्र सौरोत के प्रथम शहीदी दिवस पर प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया गया
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | गाँव गढी पटटी स्थित शहीद स्मारक केंद्र पर अमर शहीद महेंद्र सौरोत के प्रथम शहीदी दिवस पर प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। इस प्रतिमा का अनावरण क्षेत्र के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार और उपमंडल अधिकारी रणवीर सिंह के साथ शहीद के डेड साल के बेटे विश्व कुमार और शहीद के पत्नी आरती ने रिवन काटकर और पुश अर्पित कर मूर्ति का अनावरण किया ! जिसमें शहर के अलावा आसपास के हजारों महिला पुरुषों ने बढ चढकर हिस्सा लिया और शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी।
होडल के गाँव गढी पटटी स्थित शहीद स्मारक केंद्र पर बृहस्पतिवार को अमर शहीद महेंद्र सौरोत के प्रथम शहीदी दिवस पर प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। इस प्रतिमा का अनावरण क्षेत्र के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार और उपमंडल अधिकारी रणवीर सिंह के साथ शहीद के डेड साल के बेटे विश्व कुमार और शहीद के पत्नी आरती ने रिवन काटकर और पुश अर्पित कर मूर्ति का अनावरण किया ! इस मूर्ति अनावरण में शहीद महेन्दर सौरोत की यूनिट के जवान भी मौजूद रहे ! इसके साथ साथ शहर के अलावा आसपास गावों के हजारों महिला पुरुषों ने बढ चढकर हिस्सा लिया और शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी। इस शहीद समारोह की अध्यक्षता पूर्व मंत्री चौ.हर्षकुमार ने की और इस समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम रणवीर सिंह रहे ! इस सभी के साथ क्षेत्र के गणमान्य और पूर्व सैनिकों के साथ साथ गाँव के सैंकड़ों जवानों ने मिलकर महेंद्र सोरोत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर रक्तदान शिविर और पौधारोपण का आयोजन भी किया गया। समारोह में पूर्व मंत्री चौ.हर्षकुमार ने कहा कि हम सभी देशवासी शहीदों की बदौलत ही सुरक्षित हैं और अपने घरों पर चैन की नींद सोते हैं। उन्होंने कहा कि शहीद किसी एक जाति या वर्ग का नहीं होता, बल्कि वह पूरे राष्ट्र का होता है। शहीदों की कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता है। हम सभी को शहीदों और उनके परिवारजनों का सम्मान करना चाहिए ओर उनके कठिन संर्घष से प्रेरणा लेनी चाहिए। हर्ष कुमार ने और उपमंडल अधिकारी रणवीर सिंह ने कहा की देश के पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था क्यों की जवान और किसानो पर ही देश निर्भर है ! देश की सीमाओं पर जवान हमारे देश की रातदिन सुरक्षा करता है और किसान देश के लोगों के लिए अनाज पैदा करता है किसान भी कभी गर्मी शर्दी को नहीं देखता है वह भी दिनरात खेतों में काम करता है और अनाज पैदा करता है इसलिए हमको इसी तरह से किसानो का भी सम्मान करना चाहिए ! हर्ष कुमार ने कहा की जिस तरह से हमारी माता बहिने देश के लिए जवान त्यार करती है और उनके अंदर देश के प्रति होंशला बढाती है उसी तरह से आज हमारा समाज अन्दर से खोकला होता जा रहा है ! समाज में नसा लगातार बढ़ता जा रहा है और समाज के अंदर लोग चरित्रहिन् होता जा रहा है ! आज समाज को भी इस शहीद के कार्यक्रम में सपथ लेनी चाहिए की हम बढ़ती नसा खोरी के खिलाफ और चरित्र के खिलाफ आवाज उठाकर समाज को बचाने की कोशिश करेगें तभी शहीद महेन्दर सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी ! इस समारोह में नरदेव बैनीवाल एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओमप्रोत रागनी प्रस्तुत की गईं। बलिदानी महेंद्र सोरोत का जन्म 4 जनवरी 1993 को गांव गढी पटटी निवासी पिता ऋषिपाल सौरोत तथा माता मोहनबती के घर में हुआ। महेंद्र सोरोत वर्ष 2013 में भारतीय सेना की 322 मीडियम रेजीमेंट में भर्ती हुए। उन्होंने अपने संक्षिप्त सैनिक जीवन में अनेक मेडल और पदक प्राप्त किए और नायक की पोस्ट प्राप्त की। 21 अप्रैल 2014 को वह आरती देवी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। उनके परिवार में पत्नी आरतीदेवी, बेटी योगिता,कणक व वाणी के अलावा बेटा ऋषभ हैं। 6 नवम्बर 2023 को महेंद्र सोरोत अपनी डयूटी निभाते हुए अलवर में वीरगति को प्राप्त हो गए। उनकी शहादत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया था। बलिदानी महेंद्र सोरोत की प्रतिमा पर जिस दोरान उनके परिवारजनों ने जब श्रद्धांजली दी तो सभी की आखें नम हो गईं और पूरा आसमान महेंद्र सौरोत अमर रहे,भारत माता जी जय व वंदेमातरम के नारों से गूंज उठा